R power share price today Shares of Anil Ambani company jumps after Reliance Power Q4 results

भारत पाकिस्तान सीजफायर की खबरों से शेयर मार्केट झूम उठा है, बाजार में तेजी की वजह से निवेशक मालामाल हो रहे हैं. अनिल अंबानी की पावर कंपनी Reliance Power का शेयर 9 मई यानी शुक्रवार को 38.65 रुपए के भाव पर बंद हुआ था, लेकिन हाल ही में कंपनी की ओर से जारी किए गए नतीजों से पता चला है कि कंपनी को 126 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है.

नतीजे आने के बाद निवेशकों का अनिल अंबानी की कंपनी पर भरोसा बढ़ता नजर आ रहा है, आज यानी 12 मई को आप पावर के शेयर में 12.50 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. खबर लिखे जाने तक 12 बजकर 20 मिनट पर आर पावर का शेयर NSE पर 43.49 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है.

R Power Result: मुनाफे में आई कंपनी

पिछले साल 2024-2025 के मार्च तिमाही के नतीजों की तुलना कंपनी अब घाटे से मुनाफे में आ गई है. इस साल कंपनी ने 126 करोड़ का मुनाफा कमाया है जबकि पिछले साल समान तिमाही में रिलायंस पावर को 397.56 करोड़ का घाटा हुआ था. भले कंपनी की कुल इनकम 2193.85 करोड़ से कम होकर 2066 करोड़ हो गई है लेकिन कंपनी ने बखूबी ढंग से खर्चों में भी कटौती की है.

अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर की रणनीति की वजह से आज कंपनी घाटे से मुनाफे में आ गई है. पिछले साल की तुलना कंपनी के खर्चे 2615.15 करोड़ से घटकर 1998.49 करोड़ रुपए हो गए हैं. खर्चों में कटौती एक बड़ा कारण है जिस वजह से कंपनी ने मुनाफा कमाया है.

(फोटो क्रेडिट- nse india)

1 साल में उतार-चढ़ाव

रिलायंस पावर के शेयर में पिछले 1 साल से काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है लेकिन एक बार फिर इस शेयर ने रफ्तार पकड़नी शुरू की है. 1 साल में ये शेयर 78.03 फीसदी का बढ़िया रिटर्न दे चुका है और पिछले पांच सालों में इस शेयर ने निवेशकों को 2313.33 फीसदी का शानदार रिटर्न देकर मालामाल किया है.

Leave a Comment