Adani Power, Green Energy and more adani shares seen jump in share market today

Adani Shares Price: शेयर बाजार में आज यानी 12 मई को तूफानी तेजी देखने को मिल रही है, सेंसेक्स 2600 प्वाइंट से ज्यादा उछला है. बाजार ही नहीं अडानी कंपनी के 10 के 10 शेयरों में तेजी देखने को मिली है, कौन सा शेयर कितने पर ट्रेड कर रहा है और किस शेयर ने आज कितने का हाई टच किया है? चलिए जानते हैं.

शेयर मार्केट में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है, सेंसेक्स में आज यानी 12 मई को 2600 प्वाइंट से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है. अडानी ग्रुप के शेयर Adani Power ने भी निवेशकों को मालामाल किया है, 7.42 फीसदी के उछाल के साथ इस शेयर ने 552.85 रुपए का अपना हाई लेवल टच किया है. खबर लिखे जाने तक 12 मई दोपहर 1:10 पर अडानी पावर शेयर 6.19 फीसदी की तेजी के बाद 543.70 रुपए पर ट्रेड कर रहा था, कंपनी के इस शेयर में तेजी के पीछे की वजह क्या है? चलिए जानते हैं.

क्या है Adani Power में तेजी की वजह?

अडानी पावर को उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड से एक बड़ा ऑर्डर मिला है, हाल ही में कंपनी ने इस बात की घोषणा की है कि उत्तर प्रदेश सरकार को 1500 मेगावाट बिजली सप्लाई की जाएगी.

झूम उठे Adani Shares

  1. न केवल अडानी पावर बल्कि Adani Green Energy Ltd का शेयर भी 6.37 फीसदी की बढ़त के साथ 935.4 पर ट्रेड कर रहा है, इस शेयर ने आज यानी 12 मई को 943.50 का हाई लगाया है.
  2. अडानी एंटरप्राइजेज की बात करें तो इस शेयर में 7.11 फीसदी की तेजी देखने को मिली है, 7 फीसदी की तेजी के बाद खबर लिखे जाने तक ये शेयर NSE पर 2411.10 पर ट्रेड कर रहा था. इस शेयर ने आज 2419.80 का हाई लगाया है.
  3. अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयर भी तेजी से भाग रहा है, 7.57 फीसदी की बढ़त के बाद ये शेयर खबर लिखे जाने तक 889.70 पर ट्रेड कर रहा है. इस शेयर ने आज 892.65 का हाई लगाया है.
  4. Adani Ports का शेयर 4.57 फीसदी की बढ़त के बाद 1366 पर ट्रेड कर रहा है, इस शेयर ने आज 1375 का हाई टच किया है.
  5. अडानी टोटल गैस लिमिटेड का शेयर 4.69 फीसदी की बढ़त के बाद ये शेयर 629.30 पर ट्रेड कर रहा है. इस शेयर ने आज 640 का हाई टच किया है.
  6. एनडीटीवी का शेयर 3.31 फीसदी का उछाल देखने को मिला, इस शेयर ने 122.90 का हाई टच किया है.
  7. संघी इंडस्ट्रीज के शेयर में 3.08 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है, उछाल के बाद ये शेयर 60.32 पर ट्रेड कर रहा है. इस शेयर ने 60.53 का हाई टच किया है.
  8. अंबुजा सीमेंट के शेयर 2.32 फीसदी भागे हैं, 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के बाद अंबुजा कंपनी का शेयर 539.70 पर ट्रेड कर रहा है. इस शेयर ने आज 544.10 का हाई टच किया है.
  9. एसीसी कंपनी का शेयर भी आज 2.46 फीसदी भागा है, उछाल के बाद ये शेयर 1856.10 पर ट्रेड कर रहा है. इस शेयर ने 1872.90 का हाई टच किया है.

Leave a Comment