Virat Kohli Net Worth: विराट कोहली ने आज टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. कोहली ने कुल 123 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 9230 रन बनाए हैं. इतना ही नहीं उन्होंने टेस्ट मैच में कुल 30 शतक भी लगाए हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं, क्रिकेट की पिच पर अपने बल्ले से धमाल मचाने वाले विराट, कमाई के मामले में भी अव्वल हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संन्यास लेने वाले किंग कोहली के पास कुल 1000 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति है.
कुल नेटवर्थ 127 मिलियन डॉलर
विराट कोहली ने क्रिकेट जगत में अलग पहचान बनाई है और जैसे क्रिकेट की पिच पर उनके बल्ले से रन निकालते हैं, बल्कि कमाई के मामले में भी वो आगे हैं. क्रिकेट के अलावा, सोशल मीडिया, ब्रांड एंडोर्समेंट से लेकर तमाम इन्वेस्टमेंट के जरिए भी मोटा पैसा बनाते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विराट कोहली की कुल नेटवर्थ करीब 127 मिलियन डॉलर यानी लगभग 1046 करोड़ रुपए है. कोहली की सालाना औसत कमाई करीब 15 करोड़ रुपए है. जबकि महीने भर में विराट कोहली की कमाई 1,25,00,000 रुपए कमाते हैं.
सोशल मीडिया के जरिए भी खूब पैसा कमाते हैं
विराट कोहली एक ओर जहां क्रिकेट के जरिए कमाई करते हैं, तो वहीं वो कई ब्रांड के एंबेसडर भी है. विराट कोहली ने न सिर्फ कई कंपनियों में निवेश किया है, बल्कि उनसे मोटा मुनाफा भी कमाया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोहली एक टेस्ट के लिए 15 लाख रुपए, वनडे के लिए 6 लाख रुपए और टी-20 के लिए 3 लाख रुपए लेते हैं. जबकि BCCI के A+ कॉन्ट्रैक्ट के लिए उन्हें सालाना 7 करोड़ रुपए मिलते हैं. बता दें, सोशल मीडिया के जरिए भी खूब पैसा कमाते हैं. क्योंकि विराट के इंस्टाग्राम पर 271 मिलियन फॉलोअर्स हैं वो एक पोस्ट के लिए 6 से 11 करोड़ रुपए तक का चार्ज करते हैं.
कई कंपनियों में किया निवेश
आज के समय में क्रिकेट जगत में सबसे ज्यादा टैक्स पे करने वाले लिस्ट में भी कोहली आगे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फाइनेंशियल ईयर 2024 में 66 करोड़ रुपए का एडवांस्ड टैक्स चुकाया है. इसके साथ ही कोहली ने कई कंपनियों में भी निवेश किया है. जहां से उन्हें शानदार रिटर्न मिलता है.
उनकी कमाई का एक बड़ा हिस्सा एंडोर्समेंट भी है. विराट मान्यवर, एमपीएल, पेप्सी, फिलिप्स, फास्टट्रैक, बूस्ट, ऑडी, एमआरएफ, हीरो, वाल्वोलीन जैसे ब्रांड से भी मोटा पैसा कमाते हैं. अब निवेश की बात करें तो कोहली ने Blue Tribe, Chisel Fitness, Nueva, Galactus Funware Technology Pvt. Ltd, Sport Convo और Digit जैसी कंपनियों में भी निवेश किया है.